op choudhary
radheshyam rathia
devendra pratap
jatindra sao
vinayak patnaik
ramesh behra
banshidhar chgoudhary
jagesh sidar
yadlal naik
Untitled-2
savita kamal
sahodra dugesh
trilochan patnaik
saroj behra
suniti satyuanand
pitesh behra
santosh yadav
rohini basant
kamla subhash
ramshayam dansemna
purshottam sidar
rupesh sahu
gitanjali patnaik
ashok patel
ghanshyam malakar

खाद्य पदार्थों की बिक्री में हो स्वच्छता और गुणवत्ता, नियमित रूप से करें जांच-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

खाद्य पदार्थों की बिक्री में हो स्वच्छता और गुणवत्ता, नियमित रूप से करें जांच-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

*गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

*फॉर्मर रजिस्ट्रेशन और अपार आईडी के काम में तेजी लाने किया गया निर्देशित

*कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़ @कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खाने-पीने के सामग्री विक्रय वाले स्थानों में स्वच्छता का पर्याप्त ध्यान रखा जाए, खाद्य पदार्थों में शुद्धता और गुणवत्ता हो और किसी भी प्रकार के अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो। इसके लिए उन्होंने खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय निकाय के अधिकारियों को नियमित रूप से जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गोयल ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के लिए सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं पीएचई को भी अपनी विभागीय तैयारी रखने के निर्देश दिए। जिससे कहीं पेयजल आपूर्ति में समस्या आती है तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जा सके।
फॉर्मर रजिस्ट्रेशन प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मुकडेगा और लैलूंगा तहसील में प्रगति के लिए ध्यान देने के निर्देश दिए।

अपार आईडी बनाने के शेष कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गोयल ने सीएम जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल और कलेक्टर जनदर्शन में आने वाले आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में विभागवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन कार्यक्रम समाप्त हो चुके हैं ऐसे में आवेदनों के निराकरण में तेजी आनी चाहिए।
आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने मृत लोगों की जानकारी अपडेशन के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से मृत लोगों की प्राप्त जानकारी को डेथ सर्टिफिकेट से वेरिफाई कर जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने बिना तारपोलिन ढकें और ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि नियमित रूप से ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य अधिकारी से शत-प्रतिशत ई-केवायसी के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, प्रशिक्षु आईएफएस श्री नवीन कुमार, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री गोयल ने पीएम सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। ईई सीएसपीडीसीएल ने बताया कि करीब 70 लोगों के घरों में इंस्टालेशन कर लिया गया है। 850 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिस पर कार्यवाही चल रही है। कलेक्टर श्री गोयल ने योजना का जमीनी स्तर पर समुचित प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इस योजना के लाभार्थियों को भी दूसरों के साथ साझा करें जिससे वे योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित हों।

rakesh kumar mishra
vikrant kumar
monika gupta
d as painkra
gram panchayat saraipali
gram panchayat rabo
kamla subhasg agrawal
dulendra patekl
gram panchayat jivri
gram panchayat daraama
SArpanch badgaon
Adarsh Scholl
keshav patel
gram panchaayat bhuikurri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Latest
योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे - सीईओ जिला... रायगढ़ जिले में 19,436 किसानों ने बेचा धान, 10 लाख क्विंटल से अ... संघर्ष से सफलता तक: ‘लखपति दीदी’ बनीं संजुलता सेठ, सैकड़ों महिल... जनदर्शन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें- कलेक्टर... ग्राम पंचायत टांगरघाट में घर-घर कचरा संग्रहण से स्वच्छता की सफ... रेत के अवैध परिवहन में लगे 9 ट्रैक्टर जब्त, वाहन मालिकों पर दर... स्मार्ट इंडिया हैकथॉन–2025 (हार्डवेयर एडिशन): ओपीजेयू बना इनोव... राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा अधिकारियो... स्मार्ट क्लासरूम एवं आधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण, रायगढ़ शिक्... तनाव मुक्त होकर स्वस्थ मन से पढ़ाई करें - वित्तमंत्री श्री ओ.पी...