जैमुरा के किसान की मेहनत की कमाई में डाका, गाड़ी की डिक्की तोड़कर ले गए नोटों की गड्डी लजांच में जुटी पुलिस….
जैमुरा के किसान की मेहनत की कमाई में डाका, गाड़ी की डिक्की तोड़कर ले गए नोटों की गड्डी लजांच में जुटी पुलिस….
रायगढ़ @ संदेशा 24 खरसिया चौकी क्षेत्र से आज एक उठाई गिरी का मामला सामने आया है। जिसका शिकार एक किसान हुआ है। घटना के बाद पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत खरसिया चौकी में दर्ज कराई है। चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान चन्द्रशेखर पटेल, पिता भागीरथी पटेल, उम्र – 38 वर्ष, ग्राम जैमुरा का रहने वाला है। जो आज सुबह 08.30 बजे घर से अपने पिता भागीरथी पटेल के साथ अपनी मो.सा. हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस कं. सीजी 13 के 2756 में अपेक्स बैंक खरसिया में धान बिक्री का रकम निकलवाने आये थे।
अपेक्स बैंक खरसिया से अपने खाता से 48,000 रूपये व उसके पिता भागीरथी पटेल के खाता से 18,000 रू., कुल नगदी 66,000 रूपये निकालकर अपने मो.सा. के डिक्की में रखकर माधवप्रिया होटल के पास आये।
जिसमे से उधारी 10,000 रूपये को रामअवतार सेठ को दिये। बाकी 56,000 रूपये को पुनः डिक्की में रखकर अम्बिका ज्वेलर्स के सामने करीब 12:10 बजे मो.सा. को खड़ी कर, दोनो घनश्याम सायकल स्टोर में सायकल का सामान खरीदने दुकान अंदर गये थे। सायकल का सामान खरीदकर करीब 12:30 बजे वापस, जहां मो.सा. के पास आये तो देखा कि मो.सा. का डिक्की का लॉक टुटा हुआ था। डिक्की में रखे नगदी रकम 56,000 रूपये व अपेक्स बैंक खरसिया का दो पासबुक नहीं था ।कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने पर, खरसिया चौकी में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

