विश्व पर्यावरण दिवस: धरमजयगढ़ काष्टगार में नीम, गुलमोहर सहित अन्य प्रजाति के रोपे गए पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस: धरमजयगढ़ काष्टगार में नीम, गुलमोहर सहित अन्य प्रजाति के रोपे गए पौधे*पर्यावरण एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के संबंध में चलचित्रों के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूकरायगढ @ संदेशा 24धरमजयगढ़ वनमंडल द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना से हुई। मौके पर काष्ठागार प्रांगण में नीम, गुलमोहर आदि प्रजाति के पौधों का रोपण करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई।
इस दौरान वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में सभी को अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक जो एक गंभीर प्रदूषण के रूप में उभरकर सामने आ रही है, उसको भी धीरे-धीरे अपने दिनचर्या की क्रियाकलापों में कम से कम उपयोग करें। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के संबंध में विभिन्न चलचित्रों के माध्यम से उपस्थित बच्चों एवं जनसामान्य को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत धरमजयगढ़ श्रीमती लीनव राठिया, उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत धरमजयगढ़ श्री अनिल सरकार, श्री भरत लाल साहू, श्री टीकाराम पटेल एवं जनप्रतिनिधि सहित उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ श्री बालगोविन्द साहू, वनक्षेत्रपाल श्री रामजी गोड़ सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

