मॉ मानकेश्वरी देवी मंदिर करमागढ़ की पूजा अर्चना व मेला हेतु बैठक
मॉ मानकेश्वरी देवी मंदिर करमागढ़ की पूजा अर्चना व मेला हेतु बैठक
तमनार @ संदेशा 24 @ दुलेंद्र पटेल 7.10.2022
केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के प्रसिद्ध मॉ मानकेश्वरी देवी मंदिर करमागढ़ में शरद पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा अर्चना व मेला का आयोजन हेतु सैकड़ो ग्रामवासियों,बैगा परिवार,थाना प्रभारी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।

दिनांक 7.10.2022 को ग्राम कमगढ़ में आम सभा (ग्राम बैठक) का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो ग्रामवासियों,बैगा परिवार,थाना प्रभारी की उपस्थिति में सकारात्मक चर्चा परिचर्चा कर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि माँ मानकेश्वरी देवी बैगा के संबंध माँ मानकेश्वरी देवी की पूजा अर्चना हेतु पूर्व बैगा वीरबल सिदार एवं नव चयनित बैगा श्याम सिदार मिलकर पूजा अर्चन करेंगे। बीरबल सिदार बैगा के मार्गदर्शन में श्याम सिदार पूजा अर्चन का कार्य संपन्न करेंगे,चढ़ावा के संबंध में पूजन में जो भी चढ़ावा आयेगा उसका चार हिस्सा में बैगा बीरबल सिदार,श्याम सिदार,समिति सहयोगियो को दिया जायेगा।

माँ मानकेश्वरी देवी मन्दिर में पूजा पाठ करने व मेला लगाने व विभिन्न व्यवस्थाओ हेतु सभी भक्तजनो द्वारा मिलजुल कर परंपरा का कुशल निर्वहन करते हर्षोल्लास से पूजा अर्चना मेला मनाने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में टीआई जीपी बंजारे,सरपंच कृष्ण कुमार राठिया,उपसरपंच जोबरो रुखमन सिदार
सरपंच हमीरपुर सुरेश सिदार,उपसरपंच आशिष मिश्रा,मिनकेतन बेहरा अन्य गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासियों द्वारा थाना प्रभारी तहसीलदार तमनार को दिनांक 6 अक्टूबर को मन्दिर में पूजा अर्चना विभिन्न तैयारी हेतु तालाबंदी को खुलवाने हेतु थाना प्रभारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया था।
मानकेश्वरी देवी का पूजा अर्चना परपंरा से ग्रामवासी एवं आस पास के ग्रामीण जन करते आ रहे हैं। सदैव से उक्त मंदिर इस क्षेत्र के सर्वजन के आस्था का केन्द्र है। आश्विन शुक्ल पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) के दिन विशेष पूजा अर्चना का दिन रहता है। जहाँ प्रतिवर्ष मेला लगता है। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष दिनाँक 09.10.2022 के दिन रविवार को पूजा अर्चना होना तय था, किन्तु राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री उर्वशी देवी, करमागढ़ बैगा बीरबल सिदार एवं कुमारी मनीषा सिदार के साथ एक राय होकर मंदिर में ताला लगा दिये हैं। जिसके कारण रख रखाव रंगरोगन सभी प्रभावित हो गया है। मन्दिर में तालाबंदी से क्षेत्र में तनाव स्थिति निर्मित हो रहा है। जिससे किसी भी समय शांति भंग होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में मंदिर सर्वजन हेतु पूजा अर्चना हेतु आवश्यक कार्यवाही करने थाना प्रभारी व तहसीलदार को आवेदन दिया गया था।


