भाषाई दक्षता विकास हेतु प्राथमिक शाला के शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण तमनार में प्रारंभ
भाषाई दक्षता विकास हेतु प्राथमिक शाला के शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण तमनार में प्रारंभ
तमनार @ संदेशा 24 रायगढ़ जिले के विकासखंड खरसिया, रायगढ़ एवं तमनार में प्राथमिक शाला के बच्चों में भाषाई दक्षता विकास हेतु रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह के दिशा निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन एवं यूनिसेफ के सहयोग से तीनों विकासखंड में ईजीएल के सफल संचालन हेतु सभी 525 प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 22 नवंबर से 24 नवंबर तक प्रारंभ किया गया

विकासखंड तमनार के तीन केंद्रों पर 137 प्राथमिक शालाओ के शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिंहा,राजेश छत्रिय, गोपाल पटेल , अविनाश राठिया , राजेश कुमार गुप्ता , श्रवण शर्मा,शिव शंकर नायक ,कार्तिक चौहान ,राजाराम कुलदीप,प्रदीप नायक,रविकांत बेहरा, बलराम श्रीवास,राम नारायण नायक , होलिका राठिया के द्वारा दी गई
प्रशिक्षण प्रातः 9:30 से प्रारंभ होकर 5:30 तक चली
प्रशिक्षण में कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के बच्चों के भाषाई दक्षता विकास हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दिया गया
यूनिसेफ एवं रूम टू रीड के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के सहयोग से इस प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों ने अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी दी तथा प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए
विकास खंड शिक्षा अधिकारी फागू लाल सिदार, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरा कुमार सिदार ,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सूर्य कुमार पंडा रूम टू रीड के प्रशिक्षक सामंत कुमार प्रधान बहुभाषी कार्यक्रम के प्रशिक्षक नितेश कुमार ने इस कार्यक्रम में शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया


